एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन
कितना और करूं इन्तजार लिख दों.
मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनों को ,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला है प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कराना सिखा दिया.
Best Love Shayari image,
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नहीं अब सोचने लगे है हम कि
जिंदगी के हर लमेहे में तेरी जरूरत सी लगती है.
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नहीं अब सोचने लगे है हम कि
जिंदगी के हर लमेहे में तेरी जरूरत सी लगती है.
Best Love Shayari status,
कोई फर्क नहीं पड़ता
कि तुमने किसे चाहा
और कितना चाहा..
हमें तो ये पता है
कि हमने तुम्हे चाहा
और हद से ज्यादा चाहा.
कि तुमने किसे चाहा
और कितना चाहा..
हमें तो ये पता है
कि हमने तुम्हे चाहा
और हद से ज्यादा चाहा.