भाई दूज शायरी - Bhai Dooj Shayari, SMS, Quotes In Hindi
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!
Happy भाईदूज to you..
Bhai Dooj Shayari For Sister
धनतेरस मई आप धनवान हो,
रूपचौदस मई आप रूपवान हो,
दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो,
भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए.
आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनायें
भाई दूज msg In Hindi
भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो…..
हैप्पी भाईदूज
भाई दूज की बधाई की शुभकामनायें शायरी 2020
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें!
भाई दूज की बधाई की शुभकामनायें शायरी
प्रेम से सजा हैं ये दिनकैसे कटे भाई तेरे बिनअब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैंतू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं
भाई दूज 2020
खुशियों की शहनाई आँगन में बजेमेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजेन हो कोई दुःख उसके जीवन मेंबस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में
Bahi Dooj की बधाई की शुभकामनायें शायरी
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओजो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओभाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओअपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।भाई दूज की शुभ कामनायें!
Bhai Dooj Status In Hindi
बहन चाहे भाई का प्यारनहीं चाहे महंगे उपहाररिश्ता अटूट रहे सदियों तकमिले मेरे भाई को खुशियां अपार।हैप्पी भाई-दूज!